रंजीत कुमार/मधेपुरा मधेपुरा मे धारदार हथियार से वार कर सरपंच की हत्या, मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस, फिलहाल घर छोड़कर आरोपी है फरार। दरअसल भर्राही थाना क्षेत्र के धुरगांव पंचयात के धुर गांव मे देर रात किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच हो रही मारपीट मामले मे घरेलू विवाद सुलझाने गए थे सरपंच घनश्याम शर्मा, जहाँ आरोपी गुड्डू ने सरपंच के सिर पर दबिया से वार कर दिया, सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए।
![](https://biharnewslive.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0014.webp)
वहीं गंभीर रूप से घायल सरपंच को आनन फानन मे सदर अस्पताल ले जा रहा था कि रास्ते मे हीं सरपंच ने दम तौर दिया। बताया जा रहा है कि सरपंच के बड़े भाई के पोते गुड्डू ने घटना को दिया अंजाम दिया है। दरअसल बड़े भाई का पोता गुड्डू कुमार अपनी पत्नी के साथ घर मे मारपीट कर रहा था। इसी क्रम मे किसी ने सरपंच को सुचना दिया जिसके बाद विवाद सुलझाने के गए सरपंच पर धार दार हथियार से हमला कर दिया गया।
![](https://biharnewslive.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0013.webp)
हालांकि आनन फानन मे गंभीर रूप से घायल सरपंच को लेकर परिजन समेत ग्रामीणों ने इलाज लिए सदर अस्पताल रवाना हुए जहाँ रास्ते मे हीं 50 वर्षीय सरपंच घनश्याम शर्मा दम तौर दिया। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है। बहरहाल आरोपी घर छोड़ कर फरार बताए जा रहे हैं पुलिस आरोपी की धर पकड़ हेतु छापमारी कर रही है तत्काल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
वहीं घटना के बाद जहाँ गाँव मे मतमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वही सरपंच घनश्याम शर्मा की हत्या मामले को लेकर परिजनों ने किया सहरसा/ पूर्णियाँ NH 107 गुमटी पुला मुख्य मार्ग जाम, आक्रोषित लोगों ने की पुलिस प्रशासन से आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी की मांग।