अजमेर:केन्द्र सरकार की ओर से डिजिटल भू-अभिलेखों के निर्माण के लिए बनाएं

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*नक्शा पायलट प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान में स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: केन्द्र सरकार द्वारा भूमि संसाधन विभाग की ओर से डिजिटल भू-अभिलेखों के निर्माण के लिए बनाएं गए नक्शा पायलट प्रोजेक्ट का केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया।

- Sponsored Ads-


मंगलवार को नगर परिषद के आयुक्त जनार्दन शर्मा एवं निवर्तमान सभापति कमल पाठक ने आसमान में ड्रोन उड़ा कर उक्त प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।
आयुक्त जनार्दन शर्मा के अनुसार सर्वे की औपचारिक रूप से शुरूआत की गई ।जिससे अगले दो दिन बाद सर्वे टीम विधिवत रूप से ड्रोन बेस सर्वे शुरू करेगी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सर्वे अधिकतम 5 दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बाद लैंड का डिजिटल रिकॉर्ड बनाने का काम शुरू होगा। पूरा लैंड रिकॉर्ड तैयार करने में लगभग एक वर्ष का समय लगेगा।यह भी बताया कि जिस तरह ग्रामीण क्षेत्र में जमाबंदी होती है, उसी तरह शहरी क्षेत्र की जमाबंदी बनेंगे। जिस वजह से शहर का सुनिश्चित विकास हो सकेगा एवं अतिक्रमण पर भी अंकुश लगेगा। आयुक्त शर्मा ने बताया कि ड्रोन बेस सर्वे में पुष्कर शहर की सभी भू-संपत्तियों को सूचीबद्ध किये जाने की योजना है ।।

वहीं शहरी क्षेत्र के सभी भू-मालिकों से अपने खाली भूखंड़ों पर ड्रोन सर्वे से पहले पीले रंग से सीमांकन करने की अपील की है।
यह कार्यक्रम होटल आरटीडीसी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व उपसभापति शिवस्वरूप महर्षि, अरुण वैष्णव, जयनारायण दग्दी, कमल रामावत, धर्मेंद्र नागौरा, महेंद्र खंगारोत, शंभू चौहान, नारायण दायमा, सुरेश कुमार नागौरा आदि जनप्रतिनिधि, के अलावा सरकारी महकमों के नायब तहसीलदार, तकनीकी विशेषज्ञ, सर्वे टीम, भू-स्वामी, रियल स्टेट स्टेक होल्डर आदि मौजूद रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article