रंजीत सिंह मधेपुरा
मधेपुरा जनसुराज पार्टी की अहम बैठक जनसुराज के वरीय नेता आर के मिश्रा जी की अध्यक्षता में आज दर्जीलिंग पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। हमारे वरीय नेता आई पी एस मिश्रा जी को फूल और बुके से सभी पदाधिकारीगण ने सम्मानित किया।इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी और इकाई प्रभारी का चयन किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की नैया पार लगाने में सारथी की भूमिका में रहेंगे।
उन्होंने उपस्थित सभी जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ” सही लोग, सही सोच, सामूहिक प्रयास ” का नारा ले कर जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशान्त किशोर ने परिवर्तन का बिगुल फूंका है। उन के नेतृत्व में एक बार फिर से अघोषित आपातकालीन व्यवस्था को बदलने का समय आ गया है।
पी. के. यानि प्रशान्त किशोर सामयिक समय का एक वह चेहरा अवश्य है। जो पचास साल पहले 1975 के आपातकाल की याद दिला कर संघर्ष गाथा लिखने में जुट गए हैं। साथ ही जन सामान्य को जागृत करने निकल पड़े हैं।
बैठक में जिला अध्यक्ष डॉ दीपनारायण यादव जी, महेंद्र मेहता जी,गजेंद यादव जी, रंजीत जी,किशोर जी,शशि जी,दिलीप जी,शिव नारायण जी,गुड्डू जी,चितरंजन जी,प्रिंस पुत्तू जी,एवं सभी वरीय पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए।