जयपुर:निलंबित कांग्रेस विधायकों का विधानसभा पर धरना जारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

  • दो की तबीयत बिगड़ी, इलाज जारी
  • कांग्रेस विधायकों ने की रामधुनी

(हरिप्रसाद शर्मा) जयपुर: राजस्थान विधानसभा में निलंबित कांग्रेस विधायकों का धरना लगातार जारी है। इस दौरान दो विधायकों – संजय कुमार जाटव और जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर उनकी जांच की और इलाज जारी है।

शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया।

- Sponsored Ads-


कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के वैल में आकर विरोध प्रदर्शन किया।इसके बाद अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों को सत्र के शेष दिनों के लिए निलंबित कर दिया।निलंबन के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने सदन में ही धरना शुरू कर दिया और पूरी रात सदन में ही गुजारी।धरने के दौरान कांग्रेस विधायकों ने रामधुनी भी की।

दो विधायकों की तबीयत बिगड़ी
धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक संजय कुमार जाटव और जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत बिगड़ गई।डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया और इलाज शुरू किया।कांग्रेस विधायकों ने इस घटना को सरकार की असंवेदनशीलता करार दिया।

- Sponsored Ads-

Share This Article