अजमेर:संभाग के चिकित्सालय में स्वाभिमान रसोई की शुरुआत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

  • ⁠एक रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा
  • ⁠वासुदेव देवनानी ने किया उद्घाटन
  • ⁠अस्थाई रसोई का 28 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अपने एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

*जेएलएन अस्पताल में स्वाभिमान भोज रसोई का उद्घाटन
सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल पर अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों के लिए स्वाभिमान भोज रसोई का शुभारंभ शनिवार को किया गया। स्वाभिमान भोज रसोई का शुभारंभ राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया। इस मौके पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जवाहर फाउंडेशन को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह सराहनीय काम किया है, जिसे अस्पताल में आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने स्वाभिमान भोज में भोजन का स्वाद भी चखा।

- Sponsored Ads-

फाउंडेशन के रजनीश वर्मा ने बताया कि अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में दूरदराज से आने वाले मरीज के परिजनों को एक रुपये में शुद्ध सात्विक एवं पौष्टिक भरपेट खाना उपलब्ध कराया जाएगा। जवाहर फाउंडेशन ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में 1800 स्क्वॉयर फीट की आधुनिक तकनीक से निर्मित अस्थाई रसोई का 28 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया है। स्वाभिमान भोज रसोई को मंडपम का आकार देकर सुसज्जित किया गया है।

शुभारंभ समारोह में टीम जवाहर फाउंडेशन में गोपाललाल माली, राजेंद्र गोयल, शिवकुमार बंसल, महेश चौहान, मामराज सैन, लोकेंद्र पांडे, अतुल अग्रवाल और चिराग टेलर सहित अन्य मौजूद रहे। जवाहर फाउंडेशन स्वाभिमान भोज रसोई स्वाभिमान शिक्षा एवं स्वाभिमान जल के द्वारा समाज सेवा कर रही है। उल्लेखनीय है कि जवाहर फाउंडेशन द्वारा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अलवर गेट पर 3 वर्ष पूर्व स्वाभिमान भोज रसोई प्रारंभ की थी। स्वाभिमान भोज रसोई अलवर गेट पर प्रतिदिन औसतन 300 जरूरतमंद व्यक्तियों को एक रुपये में खाना परोसा जाता है।

- Sponsored Ads-

Share This Article