बिजयनगर ब्लैकमेल कांड-अजमेर की पॉक्सो कोर्ट में पेश हुए आरोपी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सभी को जेल भेजा

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/ ब्यावर जिले के बिजयनगर में हुए ब्लैकमेल कांड के चार आरोपियों को मंगलवार को अजमेर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। ये चार आरोपी लुकमान उर्फ सोहेब (20), सोहेल मंसूरी (19), रिहान मोहम्मद (20) और अफराज (18) हैं। इन सभी को 5 दिन के रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इन चारों आरोपियों पर बिजयनगर थाने में तीन अलग-अलग मामले दर्ज थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 5 दिन के रिमांड पर उन्हें लिया था, और रिमांड के दौरान मोबाइल और गाड़ी के जरिए उनकी जांच की गई थी।

- Sponsored Ads-

प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच के दौरान सामने आया कि इन आरोपियों ने नाबालिगों को मोबाइल फोन दिया था, उन्हें रेस्टोरेंट और कैफे में बुलाया और डरा-धमकाकर रोजा पढ़वाने के साथ-साथ रेप और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों में भी शामिल थे। मामले में इनकी अहम भूमिका रही है और कोर्ट ने पुलिस की रिपोर्ट को देखते हुए इन्हें जेल भेजने का आदेश दिया। इसके अलावा जांच जारी रखने के लिए अन्य आरोपियों से क्रॉस पूछताछ की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर प्रोडक्शन वारंट पर इन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

बताया जाता है कि अभी तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 3 नाबालिग हैं, उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है। यह मामला समुदाय में गहरा आक्रोश पैदा कर चुका है और फांसी की सजा की मांग को लेकर मसूदा क्षेत्र में आज बाजार बंद रखा गया है। समाज के विभिन्न वर्गों ने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है। अजमेर पॉक्सो कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिसमें चार थानों की पुलिस तैनात थी।

बिजयनगर में हुए इस कांड ने पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल बना दिया है। आरोपियों की सजा के लिए क्षेत्रीय समाज ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे यह मामला और भी महत्वपूर्ण हो गया है। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं।

- Sponsored Ads-

Share This Article