अजमेर:युवकों ने किया अधिवक्ता पर प्राणघातक हमला

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*हमले के विरोध में सोमवार को न्यायालय में कार्य स्थगित रखा जायेगा

(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर:बार एसोसिएशन पुष्कर के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया पर रविवार की पूर्व रात्रि 1.30 बजे शराब के नशे में डीजे गाड़ी के साथ उत्पात मचा रहे युवकों ने प्राणघातक हमला कर दिया जिससे अधिवक्ता जाखेटिया जेएलएन अस्पताल अजमेर में गंभीर अवस्था में उपचाररत है।

- Sponsored Ads-

बार एसोसिएशन पुष्कर के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात्रि पुष्कर में जयपुर बाईपास पर अधिवक्ता जाखेटिया के निवास स्थान के पास देर रात्रि में डीजे की तेज आवाज पर दस पन्द्रह युवक डीजे वाली पिकअप चला कर शराब के नशे में उत्पात मचा रहे थे जिन्हें रोकने के लिए जाखोटिया व उनके परिवारजन गए तो उनके साथ मारपीट की और कातिलाना हमला कर दिया।

हमले में अधिवक्ता जाखेटिया की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमलावरों ने जाखेटिया के पुत्र का मोबाइल फोन भी छीन कर ले गए। इस हमले की बार एसोसिएशन पुष्कर के अधिवक्ताओं ने रोष प्रकट कर इस हमले की घोर निंदा की। पुष्कर थाने में दर्ज मुकदमें में हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

वही मामले की जानकारी मिलते ही बार एसोसिएशन अजमेर के अध्यक्ष अशोक रावत, बार एसोसिएशन पुष्कर अध्यक्ष कुलदीप पाराशर, सचिव सन्दीप पाराशर, एसके पाराशर, रघु पारीक, मुनेश तिवारी, अनिल उदय, पुष्करनारायण पाराशर, विनोद पाराशर, मुकेश सुनारीवाल, सुरेन्द्र परसोया, भुवनेश पाठक सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण जेएलएन अस्पताल पहुंच गए। इस हमले के विरोध स्वरूप सोमवार को न्यायालय में कार्य स्थगित रखा जायेगा।

- Sponsored Ads-

Share This Article