पुष्कर बार एसोसिएशन ने आईजी से मुलाकात

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*मुख्य आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ने की मांग

अजमेर बंद का दिया अल्टिमेट
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर/ पुष्कर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया पर शराब के नशे में डीजे साउण्ड पीकअप वाहन के साथ उत्पात मचा रहे युवकों द्वारा गत दिनों प्राणघातक हमला करने के आरोपितों की घटना के पांच दिन बीत जाने पर भी गिरफ्तारी नहीं होने पर बार अध्यक्ष कुलदीप पाराशर ने पुलिस महानिदेशक अजमेर से मिलकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है ।

- Sponsored Ads-


प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को पुष्कर बार के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला बार अजमेर के अध्यक्ष अशोक रावत के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक अजमेर से मिलकर वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया पर जानलेवा हमला करने वाले उत्पाती युवकों को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग रखी।

पुलिस महानिदेशक ने हमलावर युवकों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। मसला यह है कि विगत रविवार की देर रात्रि को डीजे साउण्ड पीकअप के साथ शराब पीकर उत्पात मचा रहे दस-पन्द्रह युवकों को डीजे बजाने से मना करने पर वरिष्ठ अधिवक्ता जाखेटिया पर एकजुट होकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में अधिवक्ता के सिर में गंभीर चोट आई है । जाखेटिया जेएलएन अस्पताल अजमेर में अचेतावस्था में पांच दिन से जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रहे है। हमलावर युवकों में से पुष्कर पुलिस द्वारा अब तक सिर्फ छह युवकों को ही गिरफ्तार किया गया है जबकि मुख्य आरोपित सहित अन्य हमलावर फरार चल रहे है।


अधिवक्ता पर हमला होने से अजमेर न्याय क्षैत्र के अधिवक्ता आक्रोशित होकर जिले की सभी अदालतों में हड़ताल कर न्यायिक कार्य स्थगित कर रखा है। मुख्य आरोपित सहित सभी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक अधिवक्तागण काम पर नहीं लोटेंगे। इसके अलावा सभी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वकीलों द्वारा पुष्कर एवं अजमेर बंद का भी अल्टीमेटम दिया गया है।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment