विजयनगर ब्लैकमेल कांड को लेकर संत भी आवाज़ उठायेंगे

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*

*ब्यावर से दिल्ली तक पद यात्रा करेंगे*संपूर्ण प्रकरण की सीबीआई से जांच की माँग

- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/ )जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता,दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर गाजियाबाद के पीठाधीश्वर एवं हिंदू क्रांति सेना के राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज शीघ्र ही ब्यावर और विजयनगर का दौरा कर विजयनगर ब्लैकमेल कांड के हालातों की जानकारी लेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरि शीघ्र ही ब्यावर और विजयनगर का दौरा कर पीड़िताओं के परिजनों से मिलकर हालातों का जायजा लेंगे ।

उन्होंने कहा कि घटना क्रम के विरोध कर संपूर्ण प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर इस पूरी घटना के तह में जाकर इसकी परतें खोलने की मांग प्रशासन से करेंगे ।गिरी ने कहा कि संत समाज द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की घोषणा करेंगे। मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाती है तो वे ब्यावर से दिल्ली तक पद यात्रा कर प्रयास करेंगे।

- Sponsored Ads-

Share This Article