गोरेयाकोठी के नारायण महाविद्यालय में सम्राट चौधरी ने पूर्व विधायक चुन्नू बाबू के प्रतिमा का किया अनावरण,कार्यक्रम की अध्य्क्षता जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. प्रमेन्द्र बाजपेयी ने की

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सिवान : सोमवार को गोरेयाकोठी के नारायण महाविद्यालय में कॉलेज के संस्थापक सचिव और पूर्व विधायक भूमेंद्र नारायण सिंह उर्फ चुन्नू बाबू की 10 वीं पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आए थे। इस दौरान डिप्टी सीएम सहित अन्य अतिथियों ने 3.94 करोड़ के विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। जिसमें 3 करोड़ 47 लाख 67 हजार के लागत से बनने वाले नौ सड़कों का शिलान्यास और 30 लाख 27 हजार 300 की तीन योजनाओं का उद्घाटन शामिल है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी संयुक्त रूप से शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके पहले कार्यक्रम स्थल पर हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर डिप्टी सीएम का गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

सम्राट चौधरी आए हेलीकॉप्टर से और खराब मौसम की वजह से गए सड़क मार्ग से

- Sponsored Ads-

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी करीब तीन बजे हेलीकॉप्टर से गोरेयाकोठी आए। लेकिन वापसी सड़क मार्ग से करनी पड़ी। दरअसल पटना में मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर गोरेयाकोठी में छोड़ कर वे सड़क मार्ग से रवाना हुए। हालांकि करीब दो घंटे तक सम्राट चौधरी गोरेयाकोठी में रुके। इस दौरान मौसम ठीक होने का इंतजार करते रहे। लेकिन काफी देर बाद भी मौसम विभाग की तरफ से हरी झंडी नहीं मिलने पर उन्हें सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया।

सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर 2025 की चुनाव में जनता फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाती है, तो पलायन पर रोक लगाने के लिए हम लोग काम करेंगे। बिहार से बाहर रहने वाले लोगों को यहां बुलाकर उद्योग-धंधा लगाया जायेगा, ताकि यहां के लोगों को दूसरे प्रदेश में काम करने नहीं जाना पड़े। पूरे बिहार में सड़क, बिजली स्वास्थ्य सहित अन्य बिंदुओं पर काम हो चुके हैं। अब केवल बारी है कि लोगों के पलायन को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 2005 से पहले 10 विश्वविद्यालय होते थे. जो नीतीश कुमार की सरकार ने 33 विश्वविद्यालय खोलने का काम किया. उन्होंने कहा कि सीवान जिले के जिस भी प्रखंड में महाविद्यालय अभी तक नहीं खुला है, वहां पर उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय की स्थापना करायी जायेगी. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को प्रस्तावित करते हुए कहा कि ऐसे प्रखंडों की सूची सरकार को उपलब्ध कराएं, ताकि मुख्यमंत्री से बात कर महाविद्यालय की स्थापना करायी जा सके. हमारी सरकार की सोच है कि सभी जगह उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा का मंदिर खुलवाया जाये।

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 2005 से पहले 2500 स्कूल थे लेकिन एनडीए की सरकार बनी, तो बिहार के 8000 पंचायतों में हाइस्कूल खोलने का काम किया गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारों में बिहार स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पिछड़ा था। पूरे बिहार में 2005 से पहले पांच ही मेडिकल कॉलेज होते थे. एनडीए की सरकार ने 30 से अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने का काम किया है। सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुत काम किया हैं। यहां के बच्चों को मेडिकल की शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मधुबनी आ रहे हैं और इसी दिन बिहार के 13 लाख परिवार को पक्का मकान भी दिया जायेगा। उन्होंने पार्टी के सांसद विधायक और कार्यकर्ताओं से अपील की कि 15 दिनों में दलित समाज के 40 लाख परिवारों तक पहुंचना है। सभी परिवारों को 22 तरह की योजनाओं के संबंध में जानकारी देनी है. उन्होंने यह भी कहा कि 2000 वर्षों तक अंग्रेज, मुगल और आतंकवादियों ने भारत को लूटने का काम किया, लेकिन मोदी जी की सरकार बनी, तो उन्होंने भारत को सोने का चिड़ियां नहीं, सोने का शेर बनाया. पूर्व विधायक भूमेंद्र बाबू के परिवार के संबंध में चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आज की राजनीति में जिस परिवार का चौथी पीढ़ी चुनाव जीतते आया है. वह काफी शानदार बात है। उन्होंने कहा कि 2025 के चुनाव के पहले 12 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार सरकार देने के काम करेंगे।

बिहार की ख्यातिप्राप्त चिकित्सक पद्मश्री डा शांति राय ने भी समारोह में अपनी बात रखीं। इस दौरान उन्होंने बचपन के दोनों को याद करते हुए कहा कि चुन्नू बाबू उनके ही हमउम्र थे। उन्होंने कहा कि बचपन में चुन्नू बाबू रामलीला में राम की भूमिका और उनके भाई मुन्नू बाबू (तारा नर्सिंग होम के डा. आर एन सिंह) लक्ष्मण की भूमिका निभाते थे। गांव में दोनों राम लक्ष्मण के रूप में प्रसिद्ध थे।

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि चुन्नू बाबू शांति सद्भावना के प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रही विकास का चर्चा की. डॉ पद्म श्री शांति राय ने विधायक देवेश कांत के प्रति आशीर्वाद की कामना की. कहा कि देवेश कांत सिंह स्व नारायण सिंह के पदचिह्न पर चल रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि चुन्नू बाबू समाज के पुरोधा थे। गोरेयाकोठी के गांवों में बिजली, शिक्षा चुन्नू बाबू की देन है। गोरेयाकोठी ही नहीं, बल्कि जिले के विकास के प्रति उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आशीर्वाद है। मौके पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर परमेंद्र कुमार बाजपेई, जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, विधायक देवेशकांत सिंह, सांसद विजयलक्ष्मी देवी, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधायक कुसुम सिंह, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी,सिवान पूर्व के जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुप्ता , जिलाध्यक्ष संजय पांडे, लोजपा जिला अध्यक्ष महादेव पासवान डॉ रमेंद्र नारायण सिंह, विकास कुमार सिंह जिशू सिंह, सोनी गुप्ता, आभा देवी, सुभाष सिंह कुशवाहा, पूनम गिरी,नगर परिषद् की उपसभापति किरण गुप्ता, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, भिखारी सिंह, डॉ राजू सिंह, प्रदीप कुमार रोज आदि मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment