हॉली क्रॉस स्कूल, मधेपुरा का 22वां वार्षिक समारोह 21 अप्रैल को, शिक्षा और संस्कृति का होगा भव्य संगम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/मधेपुरा

मधेपुरा: कोसी अंचल के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शामिल हॉली क्रॉस स्कूल, मधेपुरा इस वर्ष अपने 22वें वार्षिक समारोह का आयोजन 21 अप्रैल 2025, सोमवार को शाम 5 बजे अपने स्कूल प्रांगण में करने जा रहा है। यह समारोह न केवल स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि छात्रों की बहुआयामी प्रतिभाओं को मंच देने का एक सुनहरा अवसर भी होगा।

- Sponsored Ads-

विद्यालय की प्राचार्या डॉ. बंदना कुमारी ने बताया कि इस वर्ष का वार्षिक समारोह “A celebration of talent, tradition, and triumph” की थीम पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन विद्यालय की अब तक की यात्रा का उत्सव है – एक ऐसी यात्रा जो ज्ञान, मूल्यों और समग्र विकास के रास्ते से होकर गुज़री है।

*शानदार अतिथियों की उपस्थिति में सजेगा समारोह

इस समारोह के उद्घाटनकर्ता होंगे माननीय श्री राजेश कुमार, जो कोसी प्रमंडल के मंडलायुक्त हैं। वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी श्री तरणजोत सिंह (IAS) शिरकत करेंगे। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री संदीप सिंह (IPS) की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। सभी अतिथि न केवल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, बल्कि विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश भी देंगे।

*प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राएं नृत्य, संगीत, नाटक, भाषण और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के ज़रिए अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय प्रशासन का मानना है कि अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।

*कोसी क्षेत्र में शिक्षा का प्रतीक बना हॉली क्रॉस स्कूल

हॉली क्रॉस स्कूल, मधेपुरा की स्थापना एक समग्र और नैतिक शिक्षा प्रणाली को लेकर की गई थी। बीते दो दशकों में यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में एक पहचान बन चुका है। विद्यालय ने न केवल बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है, बल्कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी अपनी छाप छोड़ी है।

*प्राचार्या ने सभी को दिया आमंत्रण

प्राचार्या डॉ. बंदना कुमारी व डॉ. गजेंद्र कुमार ने सभी अभिभावकों, गणमान्य नागरिकों, पूर्व छात्रों एवं शिक्षा प्रेमियों से इस कार्यक्रम में सपरिवार सादर आमंत्रित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

उन्होंने कहा, “हमारा 22वां वार्षिक समारोह हमारी मेहनत, हमारे मूल्यों और हमारे विद्यार्थियों की क्षमताओं का उत्सव है। आइए, मिलकर इसे यादगार बनाएं।”

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment