पुष्कर के सावित्री माता रोप-वे पर किया मॉकड्रिल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*बीते 6 महीने के अंतराल में रोप-वे पर तीसरी बार मॉकड्रिल
*बीच रास्ते में अटकी केबिन में फंसे श्रद्धालु

(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर/ सिविल डिफेंस टीम,एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम ने संयुक्त रूप से पुष्कर के सावित्री माता रोप-वे पर मॉकड्रिल का आयोजन किया । इस दौरान तीनों टीमों के 70 जवानों ने करीब 100 फीट ऊंचाई पर अटकी रोप-वे केबिन में फंसे तीन श्रद्धालुओं (रोप-वे कार्मिकों) को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सुरक्षित नीचे उतारने का पूर्वाभ्यास किया। इस मौके पर पुष्कर एसडीओ गौरव कुमार मित्तल सहित सभी विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

बीते 6 महीने के अंतराल में रोप-वे पर तीसरी बार मॉकड्रिल की गई। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम के सदस्यों ने संसाधन के साथ सावित्री माता पहाड़ी की तलहटी पर पहुंचे तथा निर्धारित पॉइंट पर अपना सेटअप बिछाया। सुबह 10 बजे उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल के निर्देशन में जवानों ने रोप-वे की बीच रास्ते में अटकी केबिन में फंसे श्रद्धालुओं के रूप में सवार तीन रोप-वे कार्मिकों को बचाने का पूर्वाभ्यास किया।


ऑपरेशन के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय वंदना खोरवाल, उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल ,सिविल डिफेंस की उपनियंत्रक पदमा देवी , टीम इंचार्ज प्रशांत झा,एनडीआरएफ के प्रभारी योगेश मीणा,एसडीआरएफ के इंचार्ज बग्गी मीणा , एस आई छीतरमल, सिविल डिफेंस टीम पुष्कर के प्रभारी किशन गोपाल जाट,सलमान खान,राधेश्याम माली,अमरचंद सांखला,अग्निशमन के सुरेंद्र कुमार मीणा समेत दमकल, चिकित्सा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी/ प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ज्ञातव्य रहे कि मॉकड्रिल सरकार के आदेशानुसार सुरक्षा जांचने एवं आपदा से निपटने हेतु पूर्व अभ्यास किया जाता है ।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment