:प्रशासनिक स्तर पर ट्रेफिक नियमावली मे हुई भारी फेरबदल।
:एसडीएम और ट्रेफिक डीएसपी ने दी जानकारी।
रंजीत कुमार/ मधेपुरा
मधेपुरा के प्रसिद्ध बाबा भोले नाथ की नगरी सिंहेश्वर धाम में 21 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल होगा महा शिव पुराण कथा का भव्य आयोजन, कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी है पूर्ण सीहोर वाले पं.प्रदीप मिश्रा करेंगे कथा वाचन। कार्यक्रम को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। जहां भारी संख्या मे कन्या कलश यात्रा मे शामिल हुई। बता दें कि 7 दिवसीय महा शिव पुराण कथा कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी पुख्ता इंतजाम किया गया है और ट्रेफिक नियमों मे भी परिवर्तन की गयी वहीं आज मधेपुरा एसडीएम और ट्रेफिक डीएसपी ने संतुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर उक्त बातों की जानकारी दी है।

दरअसल सिंहेश्वर में 21 से 27 अप्रैल तक आयोजित महाशिवपुराण कथा को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर यातायात योजना तैयार की गई है। जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुचारु यातायात संचालन को प्राथमिकता दी गई है। वहीं अनुमंडल कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीएम संतोष कुमार और ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा ने पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि शिव महापुराण कथा के दौरान 162 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
दो कंट्रोल रूम बनाया गया है । उन्होंने बताया कि 21 से 27 अप्रैल तक मधेपुरा से दुर्गा चौक सिंहेश्वर,गम्हरिया, पिपरा एवं सुपौल की ओर जाने वाले सभी बड़े व्यावसायिक वाहनों को मधेपुरा कॉलेज चौक से हीं पश्चिम बायपास की ओर मोड़ दिया जाएगा। ये वाहन बैजनाथपुर (सहरसा) होते हुए भागवत चौक,गम्हरिया के रास्ते सुपौल और पीपरा की ओर जाएंगे। वहीं मधेपुरा से सिंहेश्वर,गम्हरिया अथवा पिपरा जाने के लिए छोटे वाहनों को खेदन चौक से घैलाढ़ होकर अपने गंतव्य की ओर जाना होगा। सुपौल और गम्हरिया की ओर से मधेपुरा आने वाले व्यावसायिक वाहनों को भागवत चौक से हीं घैलाढ़ की ओर मोड़ा जाएगा। वे घैलाढ़,पथराहा,मठाही चौक होते हुए मधेपुरा पहुंचेंगे। पिपरा की ओर से आने वाले बड़े वाहन गम्हरिया की ओर मुड़ेंगे और भागवत चौक तक आ सकेंगे, परंतु श्रद्धालुओं को लेकर आने वाले वाहन दुर्गा चौक से आगे नहीं जा सकेंगे और उन्हें वहीं से रोक दिया जाएगा। जहां से श्रद्धालु पैदल ही कथा स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे। गम्हरिया और पिपरा से आने वाली छोटी गाड़ियां जैसे ऑटो, ई-रिक्शा,बाइक आदि राधाकृष्ण चौक से होकर भवानीपुर गांव, सुखासन,भेलवा होते हुए नारियल विकास बोर्ड के पास निकाली जाएगी। शंकरपुर की ओर से आने वाले सभी वाहनों के लिए रामपट्टी रोड स्थित वाहन पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है। कॉलेज चौक से सिंहेश्वर की ओर जाने वाले निजी वाहनों को नारियल विकास बोर्ड के पास ही रोक दिया जाएगा। जहां से श्रद्धालुओं को पैदल कथा स्थल की ओर जाना होगा और कोई भी वाहन सिंहेश्वर बाजार की ओर नहीं जा सकेगा। गम्हरिया की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की छोटी गाड़ियों को दुर्गा चौक से पहले ही रोक दिया जाएगा और श्रद्धालु वहां से मंदिर तक पैदल ही जाएंगे।
नारियल विकास बोर्ड से रमानी टोला होते हुए दुर्गा चौक तक का रूट टू-वे रहेगा, जिससे मोटरसाइकिल,टेम्पो एवं टो-टो जैसे छोटे वाहन सिंहेश्वर से आगे जा सकेंगे, जबकि चार व तीन चक्का वाहन भेलवा, सुखासन, भवानीपुर गांव होते हुए राधाकृष्ण मंदिर के पास निकलकर आगे बढ़ सकेंगे। साइकिल और बाइक से कथा स्थल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्किंग की अनुमति होगी। मधेपुरा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां से श्रद्धालु ई-रिक्शा के माध्यम से नारियल विकास बोर्ड तक पहुंचेंगे और वहां से पैदल कथा स्थल की ओर जाएंगे। वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए नारियल विकास बोर्ड से कथा स्थल तक ई-रिक्शा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस,अग्निशामक और प्रशासनिक वाहनों पर लागू नहीं होगा।