*(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर जहां प्रतिदिन हज़ारों श्रद्धालु तीर्थ यात्री आते हैं । उनको भी पीने के पानी हेतु भटकना पड़ता है । उनको कहीं पानी नसीब नहीं होता है । पुष्कर सरोवर में पानी के अभाव में मछलियाँ मर रही हैं । स्नानार्थी को सरोवर में डूबकी लगाने हेतु पर्याप्त पानी नहीं है । वहीं पुष्कर के वार्डों में भी पानी मुश्किल से मिल रहा है ।सामाजिकता से सरोकार रखने वाले पूर्व पार्षद रविकान्त पाराशर उर्फ़ रवि बाबा ने प्रति वर्ष की भाँति वार्डों में निजी व्यय से पेयजल का बीड़ा उठाया है ।
उनको पुष्कर के नागरिकों ने पुण्य का कार्य करने के लिए साधुवाद दिया है । रवि बाबा वार्डों में अपने निजी व्यय से पानी के टैंकरों की सुविधा उपलब्ध कराई । हर बार ही यह रहता गर्मी शुरू होने के साथ पीने के पानी का संकट गहराता रहता है,लोग पीने के पानी के लिए उपलब्ध नहीं होता है । सूत्रों से मिली जानकारी नगर में 72 से 84 घंटे में पीने के पानी सप्लाई मिल रही हैं ।
ख़ास बात यह है कि पुष्कर क्षेत्र से विधायक सुरेश रावत राजस्थान सरकार मे जल संसाधन विभाग के मंत्री है, उनका पुष्कर प्यासा है । इस बात से क्या अन्दाज़ लगाया जा सकता है । पीने के पानी के समाधान हेतु रवि बाबा ने वार्डवासियों को ज़रूरतमंद के लिए हेल्पलाइन नंबर 9928387427 व 9079682523जारी किया। जो कभी भी इन नम्बरों पर फ़ोन करने पर पीने का पानी निःशुल्क उपलब्ध करा दिया जाएगा ।