महाप्रभु का प्राकट्य उत्सव मनाया शोभायात्रा निकाली *

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:धार्मिक नगरी पुष्कर में परिक्रमा मार्ग स्थित महाप्रभुजी की 74 वीं बैठक महाप्रभु वल्लाभाचार्य का प्राकट्य उत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।यह जानकारी देते हुए महाप्रभु जी की 74वीं बैठक के पुजारी दामोदर मुखिया ने बताया कि श्रीमद् बल्लभाचार्य ( महाप्रभु जी) का यह 548 प्राकट्य महोत्सव है।

जिसमें प्रातः 7 बजे तिलक पोतना,प्रातः 9 बजे पालना व बधाई गान कार्यक्रम हुआ। सायंकाल 5बजे नगर में सवारी निकाली गई । जो पुष्कर के प्रमुख मार्ग गऊ घाट, वराह घाट चौक, पुराना मंदिर, होली का चौक , कुम्हारों का मोहल्ला, कपड़ा बाज़ार, ब्रह्म चौक होते पुनः मंदिर पहुँची । शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई । जिसमें महिला एवं पुष्कर सभी वैष्णवजनो ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।

- Sponsored Ads-

मंडलियाँ भजन गाते हुए मंदिर परिसर पहुँची । एडवोकेट विकास मुखिया ने जानकारी दी कि सांयकाल 7बजे बल्लभघाट पर दीपोत्सव व भव्य महाआरती की गई ।घाट की भव्य सजावट की वहीं महाप्रभु जी बैठक को भी लाइटो से सजावट की ।

इस मौक़े पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया ।शोभायात्रा में पंडित सत्यनारायण पाराशर, नन्दकिशोर ब्रह्मावत, राजाराम, भजन गायक दीनदयाल, बालकिशन पाराशर, स्वरूप नारायण पाठक आदि सैकड़ों संख्या में महिला व पुरुष शोभायात्रा के साथ थे । जबकि महिलाएँ कलश लेकर चल रही थी ।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment