मधेपुरा:प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के विवादित बोल पर मधेपुरा मे उग्र हुए एनएसयूआई के छात्र संगठन, कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का जलाया पुतला।
:आक्रोषित छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कथा वाचक श्री मिश्रा ने किया बाबा भोलेनाथ का अपमान।
रंजीत कुमार /मधेपुरा मधेपुरा मे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का फूंका पुतला, बाबा भोलेनाथ का अपमान करने का लगाया आरोप। दरअसल प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को कश्मीर मे हुए आतंकी हमला मामले को लेकर विपक्षी सांसदों पर गलत टिपणी करना और गृह मंत्री अमित शाह को बाबा भोलेनाथ के शिव अवतार बताना पड़ा महंगा। कथा वाचक श्री मिश्रा के विरोध मे सड़क पर उतरे लोग। बता दें कि मधेपुरा के कॉलेज चौक पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की देर शाम कॉलेज चौक पर मधेपुरा के प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ की नगरी सिंघेश्वर स्थान में आयोजित शिव महापुराण कथा में प्रवचन कर रहे कथावाचक प्रदीप मिश्रा का पुतला दहन कर विरोध जताया गया .
इस दौरान प्रदीप मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। साथ हीं कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला भी दहन किया गया। पुतला दहन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि देवों के देव महादेव बाबा भोलेनाथ की नगरी सिंहेश्वर में प्रदीप मिश्रा ने भाजपा नेता सह देश के गृह मंत्री अमित शाह को बाबा भोले शंकर का शिव अवतार बताया है यह सरासर बाबा भोलेनाथ का अपमान है इसे हम मधेपुरा के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे इस मौके पर धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं .एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि प्रदीप मिश्रा कोई कथा वाचक नहीं है बल्कि यह आरएसएस और भाजपा का एजेंट है यह सत्संग नहीं बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का काम कर रहा है जिस तरह से उन्होंने कश्मीर मे हुए आतंकी हमला मामले को लेकर विपक्षी सांसदों पर गलत टिपणी कर देश के गृह मंत्री अमित शाह को भगवान भोलेनाथ का शिव अवतार बताकर बाबा भोलेनाथ का अपमान करते हुए शिव भक्तों के भावना को आहत किया है यह सरासर गलत है .
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रदीप मिश्रा ने विवादित बयान दिया है राधा कृष्ण के बारे में भी अभद्र टिप्पणी की है जिस कारण उसे मथुरा में नाक रगड़ कर माफी मांगनी पड़ी थी ठीक उसी प्रकार मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थान में भी बाबा भोले के मंदिर में शिव भक्तों से माफी मांगनी होगी। आज हम लोगों ने सांकेतिक रूप से पुतला दहन किया है .
अगर जल्द ही माफी नहीं मांगता है और जिला प्रशासन के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो चरणवद्ध आंदोलन की भी जाएगी । गौरतलब हो कि कथा वाचन के दौरान प्रदीप मिश्रा ने कश्मीर स्थित पहलगाम के आतंकी हमले पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने विपक्षी सांसदों पर गलत टिपणी और देश के गृह मंत्री अमित शाह को बाबा भोलेनाथ का कलयुगी शिव अवतार बताया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।