मधेपुरा : बेलदौर नहर के भीसी पाइप मे मिली एक महिला की लावारिश हालात मे लाश, इलाके मे मची सनसनी।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मधेपुरा : मुरलीगंज थाना क्षेत्र मे रामपुर बेलदौर नहर के भीसी पाइप मे मिली एक महिला की लावारिश हालात मे शव।

:हत्या का जताया जा रहा हैं आशंका, शव मिलने के बाद इलाके मे मची सनसनी।

- Sponsored Ads-

:मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस।

शव का नहीं हो सका है कोई शिनाख्त।

रंजीत कुमार /मधेपुरा मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर से होकर गुजरने वाली बेलदौर नहर आर डी 15 के भिसी पाइप से एक महिला की लावारिश हालात मे शव बरामद हुई है जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं घटना की सूचना पाते हीं मौके वारदात पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के समंध में बताया जा रहा है कि घास लेकर उस रास्ते से गुजर रही महिलाओं को जब बदबू आने लगी तो उन्होंने झाड़ी में इधर-उधर देखा तो पता चला कि बेलदौर वाली नहर के भिसी पाइप में एक महिला की शव पड़ी हुई है जो बदबू दे रही है जिसके बाद महिला ने गांव वाले को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना मुरलीगंज थाने की पुलिस को दी मौके पर दलबल के साथ पहुंची पुलिस ने करी मशकत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान में जुट गई है। खबर प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार शव की पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद हीं मामले का अहम् खुलासा हो पाएगा।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment