- Sponsored Ads-
**(हरिप्रसाद शर्मा)/ अजमेर:पुष्कर में अंबेडकर सेवा समिति की ओर से मेला मैदान में चल रही अम्बेडकर प्रीमियर लीग सीजन 4 खेले गये मैच मे प्रतियोगिता के प्रवक्ता भूपेन्द्र तिगाया ने बताया कि पहले एलिमिनेटर अम्बेडकर क्रिकेट क्लब वर्सेस अम्बेडकर पुष्कर इंडियन के बीच खेले गये ।
एलिमिनेटर मैच मे अंबेडकर पुष्कर इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गणेश के 29 रनों के योगदान से 93 रन का स्कोर खड़ा किया ।जवाब अंबेडकर क्रिकेट क्लब 55 रन ही बना पाई गणेश को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया ।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-