*पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुष्कर पुलिस का एक्शन*
*300 बाहरी मज़दूरों के दस्तावेज़ों की जाँच
(हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर/ अजमेर : धार्मिक नगरी पुष्कर में ज़्यादातर लोग अपनी रोज़ी रोटी के लिए पुष्कर व पुष्कर के आस-पास के अलावा देश के कई हिस्सों से लोग कपड़ा फ़ैक्ट्रियों में काम कर पहुँचते हैं । लेकिन देखा गया है इन कपड़ों की फ़ैक्टरी में कई घुसपैठिए भी रोज़गार के तलाश में पुष्कर पहुँच की संभावना है ।
शुक्रवार को पुष्कर पुलिस ने पहलगाम हमले के पश्चात देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क की सर्तर्कता को देखते हुए यह कदम उठाया हैं। पुष्कर में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों और संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए पुष्कर पुलिस ने अभियान जारी किया है ।
जिसमें पुलिस ने करीब 300 बाहरी मजदूरों को थाने बुलाकर उनके दस्तावेजों की जांच की। इनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पुलिस वेरिफिकेशन और किरायानामे शामिल हैं। थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ के अनुसार पूछताछ अभी जारी रहेगी ।.