SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर छह दिन से बैठे थे धरने पर हनुमान बेनीवाल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर छह दिन से बैठे थे धरने पर हनुमान बेनीवाल*

*छह दिनों से शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे *SI भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग 2021 में बीजेपी ने भी उठाई

- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) जयपुर:नागौर से सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल को शुक्रवार को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया जब वह जयपुर में मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च कर रहे थे। वे पिछले छह दिनों से शहीद स्मारक पर राजस्थान की SI भर्ती परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।धरने के छठे दिन बेनीवाल के नेतृत्व में सैकड़ों युवा और पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने निकले।

लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया और हिरासत में लेकर बस्सी भेज दिया। उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों ने भी गिरफ्तारियां दीं।हिरासत में लिए जाने से पहले हनुमान बेनीवाल ने कहा कि SI भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग 2021 में बीजेपी नेताओं सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने भी की थी, लेकिन सरकार में आने के बाद वे मौन हैं। RLP युवाओं के हक की लड़ाई लड़ रही है और जब तक परीक्षा रद्द नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।

आवश्यकता पड़ी तो लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरेंगे।धरने में शामिल युवाओं ने कहा कि हम गांवों से आए किसान परिवारों के बच्चे हैं। हमारे माता-पिता कर्ज लेकर हमारी पढ़ाई का खर्च उठाते हैं, लेकिन जब भर्ती परीक्षा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है, तो हम निराश हो जाते हैं। ऐसे में या तो आत्महत्या करनी पड़ती है या अपराध की ओर जाना पड़ता है।उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल हमारी आवाज बने हैं, हम उनका अंत तक साथ देंगे। गौरतलब है कि SI भर्ती परीक्षा को लेकर लंबे समय से युवाओं में असंतोष है। अब यह आंदोलन राज्य सरकार के लिए चुनौती बनता जा रहा है।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment