*आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, जो निर्दोष लोगों की जान लेते हैं, वो इंसान नहीं*भारत माता की जय के नारों से गूंजा परकोटा*मुस्लिम समाज ने ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत किया(हरिप्रसाद शर्मा) जयपुर/पाकिस्तान और पीओके में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में जोश और गर्व का माहौल है।
लोग इस कदम को आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन मान रहे हैं। जयपुर के परकोटा क्षेत्र में बुधवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाने लगे और भारत सरकार के फैसले का खुला समर्थन किया।चारदीवारी इलाके में बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने इकट्ठा होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के जोरदार नारे लगाए। परकोटे की गलियां देशभक्ति के नारों से गूंज उठीं। समाज के लोगों ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, जो निर्दोष लोगों की जान लेते हैं, वो इंसान नहीं हो सकते।समाज के नेताओं ने कहा कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उसमें हमारे देश के निर्दोष पर्यटक मारे गए। ये हमला पूरे देश के लिए एक दर्द था।
अब भारत ने जिस तरह आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया है, वो एक जरूरी और साहसिक कदम है।एक युवक ने कहा कि हमारा धर्म चाहे जो हो, लेकिन हमारा देश एक है। आतंकियों को सबक सिखाना जरूरी था और मोदी सरकार ने बिल्कुल सही फैसला लिया है। बुजुर्गों ने भी सरकार के इस कदम की तारीफ की और कहा कि पूरा मुस्लिम समाज देश के साथ है।
उन्होंने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है, जब देश के दुश्मनों को साफ-साफ जवाब देना जरूरी है।प्रदर्शन के दौरान कई युवा हाथों में तिरंगा लिए हुए थे और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। महिलाओं ने भी इसमें भाग लिया और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़े रहना हर देशवासी का कर्तव्य है। पाकिस्तान के खिलाफ इस प्रदर्शन ने साफ कर दिया कि भारत में हर समुदाय एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा है।
आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, जो निर्दोष लोगों की जान लेते हैं, वो इंसान नहीं*