*अंबेडकर प्रीमियर लीग सीजन 4 का हुआ समापन*
*पुष्कर मेला मैदान में अम्बेडकर युवा समिति की ओर से आयोजित*टीमों को बारिश की वजह से मैच न होने से संयुक्त विजेता घोषित
(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर/पुष्कर के मेला मैदान में अम्बेडकर युवा समिति की ओर से आयोजित अंबेडकर प्रीमियर लीग सीजन 4 का शुक्रवार को हुआ समापन हुआ।समिति के सदस्य मुकेश देवड़ा ने बताया समापन समारोह के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक, पूर्व पार्षद मुकेश कुमावत, गोपाल तिलोनिया, एडवोकेट सुरेश कुमार नागोरा, दिलीप उदय, हेमराज तेजी, शम्भू चौहान, धर्मेंद्र नागौरा, रोहन बाकोलिया ,लाभांशु वैष्णव एवं दिलीप नागौरा आदि मौजूद थे।
प्रतियोगिता के प्रवक्ता भूपेंद्र तिगाया ने बताया कि मैन ऑफ द सीरीज अभिलाष बाकोलिया, बेस्ट बल्लेबाज राजवीर सिंह रावत, बेस्ट बॉलर भंवर गोवलियां, बेस्ट फील्डर सीताराम, इमर्जिंग प्लेयर तनु जीनगर, बेस्ट कैच शुभम बाकोलिया को दिया गया। प्रतियोगिता में मौजूद अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
दोनों टीमों को संयुक्त रूप से ₹25000 इनामी राशि और विजेता दोनों टीमो को ट्रॉफ़ियाँ प्रदान गई ।इस प्रतियोगिता में 10 टीमो के 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया।आयोजक समिति के सदस्यो ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।