:गाँव के हीं चार युवकों के बीच लिलेश का था आपसी रंजिश, :पुलिस ने किया चारो आरोपी को गिरफ्तार।
रंजीत कुमार/मधेपुरा: मधेपुरा में पिता के सामने 13 वर्षीय पुत्र की गला रेत कर हत्या, मक्का खेत से लौट रहे थे मृतक मासूम। जहां देर रात चार युवको ने दी घटना को अंजाम, पुलिस ने किया चारो आरोपी को गिरफ्तार।मृतक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के खाड़ा बरहकोल वार्ड संख्या 01 निवासी सुधीर महतो के 13 वर्षीय पुत्र लिलेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गांव के हीं तीन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। मृतक के पिता सुधीर महतो ने बताया कि मक्का खेत से काम कर घर वापस लौट रहे थे।
इस दौरान तीन युवकों ने मिलकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। बता दें कि मृतक लिलेश कुमार मक्का का बोरा लेकर आगे चल रहा था और इनके पिता पीछे से आ रहा था। इस दौरान तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और धारदार हथियार से गला रेत दिया। पिता जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक तीनों युवक घटना को अंजाम देकर भाग निकला। हालांकि मृतक के पिता ने कुछ दूर तक उन युवकों का पीछा भी किया, लेकिन सभी भागने में सफल रहा। इधर लिलेश कुमार की मौके पर हीं मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि चार दिन पहले आरोपी लड़कों ने घर पर आकर जान से मारने का धमकी भी दिया था। बताया जा रहा है कि घटना से कुछ देर पहले गांव के हीं कुछ युवकों के बीच लिलेश का आपसी विवाद भी हुआ था।
जिसके बाद यह वारदात घटना घटित हुई। घटना को लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है तो वहीं परिवार में कोहराम मचा है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते हीं खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर मौके वारदात पर पहुंचे और थाना को सूचना दी ।
जिसके बाद मौक़े वारदात पर बुधामा कैंप प्रभारी जिउत राम भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। वहीं इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया की आपसी विवाद को लेकर लिलेश की हुई है हत्या गाँव के हीं चार युवकों ने मिलकर गला रेत कर हत्या की है हालांकि घटना के चार घंटो के अंदर हीं चारो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार आरोपी मे दो माइनर है। वहीं इस मामले मे चारो आरोपी के विरुद्ध उदाकिशुनगंज थाना मे अलग अलग सुसंगत धाराओं मे मामला दर्ज की गयी है।