*पुष्कर सरोवर के घाटों के पुनरुद्धार व यात्री सुविधाओं को विकसित करें- पाराशर*
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने गुरुवार को जिला कलेक्टर अजमेर से व्यक्तिगत भेंट कर पुष्कर के विकास के लिए 21 सूत्रीय तकमीना दिया ।पाराशर ने माँग की है कि पवित्र पुष्कर सरोवर के घाटों के पुनरुद्धार व यात्री सुविधाओं को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण 21 सूत्रीय विकास कार्यों से युक्त मांग पत्र सौंप कर उक्त महत्पूर्ण विकास कार्यों को आरयूआईडीपी तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से प्राथमिकता से करवाएं जाने का आग्रह किया ।
जिस पर जिला कलक्टर ने पाराशर को दोनों एजेंसियों से जल्दी ही चर्चा करवा वर्णित विकास कार्यों को तीर्थ हित में करवाएं जाने का सकारात्मक आश्वासन दिया। साथ ही पाराशर ने उक्त मांग पत्र की प्रतियाँ राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को भी दी है । जिसमें उपमुख्य मंत्री दिया कुमारी एवं पुष्कर विधायक व जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को भी प्रति देकर कार्य को त्वरित गति से कार्य को कराने हेतु भिजवाया है।