अंकित सिंह,भरगामा(अररिया):जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के सचिव रोहित श्रीवास्तव के निर्देशन में सोमवार को पंचायत सरकार भवन सिरसिया हनुमानगंज में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को बताया गया कि आगामी 13 सितम्बर 2025 को न्यायालय परिसर अररिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
पैनल अधिवक्ता रामनारायण मेहता एवं अधिकार मित्र गणपत कुमार मेहता ने उपस्थित लोगों को असंगठित क्षेत्र के कामगार मजदूरों के लिए स्किम 2015,बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम 2015,बाल विवाह के दुष्परिणाम,बाल ट्रेफिकिंग,बाल संरक्षण अधिनियम 2015,पॉक्सो एक्ट,आदिवासी संरक्षण और अधिकार अधिनियम 2015 के बारे में लोगों को जानकारी दी। शिविर का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा गया कि गांव के लोगों को कानूनी जागरूकता बढ़ाने के ख्याल से इस शिविर का आयोजन किया जाता है।
कहा गया कि यह दिवस एहसास दिलाता है कि हर किसी को मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने का अधिकार है,चाहे उनकी पहचान,पृष्ठभूमि कुछ भी हो। नालसा का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करना और विवादों का सौहार्दपूर्ण समाधान करना मुख्य उद्देश्य था। शिविर में मुखिया उर्मिला देवी,कुलदीप यादव,शशिकांत कुमार,परमानंद ऋषिदेव,भाष्कर कुमार,रूबी कुमारी,इंद्रानंद दास,प्रीति कुमारी,अंजू कुमारी,अनिता कुमारी,बिंदेश्वरी साह,मणिलाल भगत सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।