किशनगढ़ के गोदाम में अचानक पहुंचे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, भारी मात्रा में मिलावटी DAP और SSP बरामद

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*नकली खाद के बड़े घोटाले का पर्दाफाश
*किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा
*पूरे खाद आपूर्ति नेटवर्क की जांच के आदेश

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/राजस्थान के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र स्थित उदयपुर कला गांव में एक गोदाम पर अचानक छापेमारी कर नकली खाद के बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली DAP (डाई-अमोनियम फॉस्फेट), SSP (सिंगल सुपर फॉस्फेट) और जिप्सम बरामद किए गए।

- Sponsored Ads-


मंत्री मीणा को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि गोदाम में नकली खाद का भंडारण किया जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान गोदाम से भारी मात्रा में मिलावटी खाद जब्त की गई। डॉ. मीणा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यह किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नकली खाद से न सिर्फ फसल को नुकसान होता है, बल्कि किसानों की मेहनत पर भी पानी फिर जाता है।


मंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने पूरे खाद आपूर्ति नेटवर्क की जांच के आदेश भी जारी किए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह छापेमारी किसानों के हित में उठाया गया सख्त कदम माना जा रहा है, जिससे नकली खाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

- Sponsored Ads-
Share This Article