श्री (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ धार्मिक नगरी पुष्कर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर नगर के मंदिर, मठों आश्रम में गुरू पादुका पूजन का आयोजन होगा ।यहाँ के गिरिशानन्द आश्रम में गुरुवार से गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन शुरू हो जाएगा । आश्रम के अधिष्ठाता महन्त स्वामी रामानन्द गिरि द्वारा गुरुवार को श्रीमद्भागवत महापुराण किया जा रहा है ।
कथावाचक गिरी द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण के विभिन्न विषयों पर कथा का श्रवण अपने श्रीनाथ से करवायेंगे । आश्रम में दूर दराज़ से भक्तगण यहाँ कथा श्रवण को पहुँच रहे हैं । कथा की सभी तैयारियों की जा चुकी है ।
स्वामी रामानन्द गिरी ने बताया कि रविवार को कृष्ण जन्मोत्सव होगा । सोमवार को बालकृष्ण लीलाओ के वर्णन के साथ गोवर्धन पूजा होगी । आगामी बुधवार को पवित्र पुष्कर सरोवर सरोवर की महाआरती का आयोजन होगा ।