पुष्कर में हुई एक घंटे तक मूसलाधार बारिश,पवित्र सरोवर में पानी आया पानी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*पुष्कर में हुई एक घंटे तक मूसलाधार बारिश*

*पवित्र सरोवर में पानी आया पानी

- Sponsored Ads-

*निचली बस्तियों में भरा पानी

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर / अजमेर/ तीर्थनगरी पुष्कर में बुधवार की सांयकाल लगातार एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश हुई । एक घंटे तक हुई बारिश पवित्र सरोवर में करीबन दो से तीन फुट पानी की आवक हो सकती हैं । जबकि पहाड़ी से बारिश का पानी फीडरो के रास्ते से सरोवर में पहुँच रहा है । एक घंटे तेज बारिश के बाद बाद में रिमझिम फुहारों होती रही ।जबकि तेज मूसलाधार बरसात से निचली बस्तियां जलमग्न हो गई ।

परिक्रमा मार्ग में पानी भर गया । वहाँ विघुत विभाग का लगा बोर्ड भ पान में गिरा हुआ था । सामाजिक कार्यकर्ता अरूण पाराशर ने तत्काल ही विघुत विभाग को सूचित कर तत्काल ही विघुत संबंध विच्छेद करवाया ।

जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी। नीचली बस्तियों में माली मोहल्ले में घरों में पानी भर गया एवं परिक्रमा मार्ग ,गुरुद्वारे के बाहर पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment