आगामी बाढ़ को लेकर डीएम ने अपने स्तर से की सभी तैयारी पूर्ण।: आलमनगर,चौसा व पुरैनी प्रखंड के दर्जनों पंचायतें हर साल रहता है बाढ़ से प्रभावित।
रंजीत कुमार/मधेपुरा :कोसी बैराज से लगातार हो रहे पानी डिस्चार्ज को लेकर एलर्ट मॉड पर हैं जिला प्रशासन, मधेपुरा के आलमनगर, चौसा और पुरैनी प्रखंड मे आगामी बाढ़ को लेकर डीएम ने की सभी तैयारी पूर्ण, नाव परिचालन, पशु चारा और मानवीय राहत सामग्री को लेकर निकाली जा चुकी है निविदा। साथ हीं बाढ़ को लेकर प्रभारी मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ की गयी है समीक्षा बैठक।
वहीं इस मामले को लेकर डीएम तरणजोत सिंह ने बताया कि आगामी बाढ़ को लेकर जिले मे सभी तैयारी मुकम्मल कर ली गयी है। खासकर मधेपुरा के तीन प्रखंड, आलमनगर चौसा व पुरैनी प्रखंड के दर्जनों पंचायतें हर साल बाढ़ से प्रभावित रहता है।
उन्होंने बताया कि जिले मे बाढ़ पूर्व तैयारी कर ली गयी है इतना हीं नहीं जिले के प्रभारी मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी हुई। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र मे नाव परिचालन, पशु चारा और मानवीय राहत सामग्री उपलब्धता हेतु निविदा भी निकाली जा चुकी है। हर हाल मे बाढ़ से निपटने को लेकर जिला प्रशासन तैयार है।