*पींसागन उपखंड में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, तालाब हुए ओवरफ्लो, कई गांवों में पानी भरा*
*कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न *कई घरों और दुकानों में पानी घुसने की खबरें सामने आई
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर: अजमेर जिले के पीसांगन उपखंड क्षेत्र में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली और भारी बारिश का दौर शुरू हो गया। बीती देर रात करीब साढ़े 9 बजे बाद आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक के साथ रिमझिम बारिश शुरू हुई, जो करीब दो घंटे तक जारी रही।
इसके बाद बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो कुछ ही देर में मूसलाधार बारिश में तब्दील हो गया। यह तेज बारिश लगातार ढाई घंटे तक चलती रही, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।पीसांगन उपखंड मुख्यालय के अलावा आसपास के गांवों फतेहपुरा, रामपुरा डाबला, बुधवाड़ा, कालेसरा आदि में निचली बस्तियों में पानी भर गया। कई जगह घरों और दुकानों में पानी घुसने की खबरें सामने आई हैं।
जलजमाव से ग्रामीणों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, गांवों की गलियों में पानी भरने से आमजन की आवाजाही भी प्रभावित हुईं।तेज बारिश के चलते क्षेत्र के तालाबों और जलाशयों में पानी की बंपर आवक देखी गई। कई तालाब छलक पड़े, जबकि कुछ लबालब होकर छलकने की कगार पर हैं। पानी की इस आवक से जहां ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को अब अच्छी फसल की उम्मीद बंधी है।
हालांकि, भारी बारिश के बावजूद उमस में कोई खास कमी नहीं आई। हवा नहीं चलने से वातावरण में नमी बढ़ गई, जिससे लोग पसीने से तरबतर नजर आए। इस बीच, बारिश के बाद बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई। उपखंड क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटे में और बारिश होने की संभावना है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है और आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट पर रखा गया है।