*भक्तों द्वारा गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा** बुधवार को भजन संध्या का आयोजन (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ देश भर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव आगामी गुरुवार को मनाया जाएगा । सभी मंदिर, आश्रमों में गुरू पूर्णिमा महोत्सव को लेकर भारी भीड़ रहेगी ।सैन भक्ति पीठ के संस्थापक सैनाचार्य स्वामी अचलानन्द गिरि के सान्निध्य जोधपुर में देश भर के भक्तों द्वारा गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा ।
यह जानकारी देते हुए सैन भक्ति पीठ रामदेव बाबा जुगल जोड़ी मंदिर के प्रवक्ता रंघुवीर सिंह भादावत ने बताया कि गुरू पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर एक शाम गुरू महाराज के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया है ।
गुरूवार को गुरू पूजन का कार्यक्रम प्रातः से शुरू हो जाएगा , जो दोपहर तक जारी रहेगा । तत्पश्चात् गुरू प्रसादी का आयोजन होगा । जिसमें सभी भक्तों को भोजन प्रसाद कराया जाएगा । सैवाचार्य की गुरू पूजन में भाग लेने हेतु देश भर के श्रद्धालुओं आयेंगे ।