काठमांडू। द्वितीय अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा पत्रकार सम्मेलन का घोषणापत्र आज संयुक्त राष्ट्र को सौंप दिया गया।सार्क पत्रकार फोरम के अध्यक्ष राजू लामा और एनएफएनजे के अध्यक्ष नृपेंद्र लाल श्रेष्ठ ने एनएफएनजे के नेताओं राजू नापित और सिरजाना नेवा की मौजूदगी में संयुक्त राष्ट्र नेपाल प्रतिनिधि सिमरिका शर्मा को घोषणापत्र सौंपा।
शर्मा ने कहा, “नेपाल में मातृभाषा पत्रकारिता पर एनएफएनजे और एसजेएफ के साथ काम करने और सहयोग करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सकारात्मक है।” उन्होंने मातृभाषा संरक्षण के लिए एनएफएनजे और एसजेएफ द्वारा की गई पहल की भी प्रशंसा की।
सम्मेलन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए सार्क पत्रकार फोरम के अध्यक्ष राजू लामा ने संयुक्त राष्ट्र से मातृभाषा पत्रकारिता की पहल का समर्थन करने का आग्रह किया।एनएफएनजे के अध्यक्ष नृपेंद्र लाल श्रेष्ठ ने संयुक्त राष्ट्र से 13 और 14 जून 2025 को आयोजित होने वाले द्वितीय अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा पत्रकार सम्मेलन के घोषणापत्र का समर्थन करने का आग्रह किया।