अररिया:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया):भरगामा प्रखंड क्षेत्र के वीरनगर पूरब और हरिपुरकला पंचायतों में रिक्त पड़े पदों के लिए बुधवार को मतदाता शांतिपूर्ण रुप सम्पन्न हो गया। प्रखंड के विरनगर पूरब और हरिपुरकला पंचायतों में हो रहे उपचुनाव में 21 बूथों पर जिनमें विरनगर पूरब में मुखिया पद एवं पंचायत समिति सदस्य पद और हरिपुरकला पंचायत के वार्ड संख्या 13 में वार्ड सदस्य पद के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया।

सभी बूथों पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे। बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल दो पंचायतों में हुए उप चुनाव में कुल 6 हजार 577 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया।

- Sponsored Ads-

सभी जगहों पर मतदान के लिये ईबीएम का उपयोग हुआ। बता दें कि मतदान को लेकर डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार,बीडीओ शशि भूषण सुमन,बीसीओ जयशंकर झा,सीओ निरंजन कुमार मिश्र,एमओ रामकल्याण मंडल,थानाध्यक्ष राकेश कुमार,आरओ रविराज सिंह सहित अन्य पदाधिकारी सभी बूथों पर चुनाव का जायजा लेने दिन भर सक्रिय रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment