योग्य मतदाता सूची से नहीं रहें वंचित,अयोग्य मतदाता सूची से हों बाहर: डीएम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अररिया:अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण,2025 के क्रम में मतदान केंद्रों का युक्तिकरण से संबधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को परमान सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों विधायकगण के साथ विशेष बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी विधायक के स्वागत के साथ बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई।

बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1200 निर्वाचकों के मानक के आधार पर मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया जा रहा है। प्रत्येक मतदान केंन्द्रो पर 1200 से अधिक मतदाता न हो,इसे ध्यान में रखते हुए एवं दावा आपत्ति की अवधि 30 जून से 06 जुलाई 2025 तक प्राप्त आपत्ति के निस्तारण के पश्चात युक्तिकरण प्रस्ताव तैयार किया गया है। बताया गया कि 12 जुलाई 2025 को युक्तिकरण प्रस्ताव निर्वाचन आयोग के अनुमोदन हेतु निर्वाचन विभाग को भेजा जाना है। इस क्रम में युक्तिकरण प्रस्ताव पर सभी विधायक एवं राजनैतिक दलों की सहमति लेने एवं अन्य वांछित जानकारी साझा करने हेतु यह बैठक आहूत किया गया है। सभी उपस्थित सदस्यों को युक्तिकरण प्रस्ताव की सूची उपलब्ध कराते हुए उनसे सहमति ली गई।

- Sponsored Ads-

सभी उपस्थित विधायक के द्वारा उसपर सहमति दी गई। इसी क्रम में आयोग के द्वारा निर्धारित विशेष गहन पुनरीक्षण,2025 से जुड़ी अन्य विषयों यथा गणना प्रपत्र भरने,उसमें संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज,प्रचार प्रसार,मतदाताओं को प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित करने संबंधी जानकारी दी गई तथा यथा सहयोग की अपील की गई।

बैठक में नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव,फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी,जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम,वरीय प्रभारी निर्वाचन सह एडीएम पीजीआरओ अजय ठाकुर,उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर रामबाबू कुमार,अपर समाहर्ता अररिया अनिल कुमार झा सहित सभी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment