भरगामा:लो-वोल्टेज की समस्याओं से बिजली उपभोक्ता परेशान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया):भरगामा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था काफी चौपट हो गई है। बिजली कटौती तथा लो-वोल्टेज की समस्याओं से बिजली उपभोक्ता काफी परेशान है। भरगामा पावर सब-स्टेशन के शंकरपुर,सिमरबनी,जयनगर, कुसमौल फिडर में लगातार बिजली कटौती व लो-वॉल्टेज की समस्या से वहां के लोग अधिक परेशान हैं। आक्रोशित व परेशान लोगों ने कहा कि विद्युत सब-स्टेशन से विगत एक सप्ताह से अधिक बिजली कटौती हो रही है और अगर कभी बिजली रहती भी है तो लो-वोल्टेज हीं रहती है,जिसके कारण इसका सही लाभ इस क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

शंकरपुर के उपभोक्ता गुड्डू सिंह,बाबूल सिंह,लालू सिंह,राजू यादव,संजय मिश्रा,आशीष सोलंकी,सिमरबनी के उपभोक्ता पिंटू यादव,माधव यादव,मिहिर मंडल,जयनगर के उपभोक्ता कौशल सिंह,कुंदन सिंह,सुमन सिंह,कुसमौल के उपभोक्ता पंकज यादव,रुदल तांती,बजरंग तांती आदि ने बताया कि घरों में लगे मामूली वोल्टेज से चलने वाले पंखा,फ्रिज,कूलर,मोटर भी नहीं चल पा रहें हैं। उपरोक्त उपभोक्ताओं ने कहा कि इस क्षेत्रों में बिना पूर्व सूचना के कभी लोड शेडिंग,कभी मेंटेनेस तो कभी 33 केवी में खराबी के नाम पर घंटों बिजली बंद कर दी जाती है। इससे उपभोक्ता परेशान रहते हैं। बावजूद समस्या का समाधान नहीं निकाला जा रहा है। इस समस्या से विभाग पूरी तरह अनजान बना हुआ है। विभाग की इस लापरवाही से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। लो-वोल्टेज से इस क्षेत्र के लोगों को पूरी रात परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि लो-वोल्टेज के संबंध में भरगामा विद्युत सब-स्टेशन में सही जवाब नहीं मिलता जब भी फोन पर जेई से जानकारी लेने का प्रयास किया जाता है तो वे फोन तक रिसीव नहीं करते हैं।

- Sponsored Ads-

उपरोक्त सभी उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द इस इलाके में लो-वोल्टेज की समस्याओं का समाधान किया जाए,जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकें। वहीं इस संबंध में संबंधित विद्युत कनीय अभियंता से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया,लेकिन वे फोन रिसीव नहीं किये।

वहीं इस संबंध में फारबिसगंज सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि लो-वोल्टेज की समस्याओं का निदान का प्रयास जारी है। वहीं अररिया विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि गर्मी के चलते बिजली के उपयोग की मात्रा बढ़ गई है,इसलिए लो-वोल्टेज की समस्या आ रही है। लेकिन विभाग प्रयासरत है कि उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की समस्याओं से जूझना ना पड़े।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment