*गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर संत महानन्द महाराज की पूजा अर्चना की*
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में रविवार को मन को मार बेड़ा पार आश्रम में महान संत महानन्द महाराज की चरण पूजा अर्चना कर गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया ।आश्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं पहुँच कर महानन्द महाराज की चरण पूजा अर्चना की। अन्य उपस्थित संतों ने महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
इस मौक़े पर पर भंडारे का आयोजन किया गया। महाराज की प्रतिमा की पूजा अर्चना रमैया राम आश्रम के महन्त प्रेमानन्द माहाराज, बालमुकुनन्द आश्रम के युवाचार्य सनातनाचार्य, गिरिशानन्द आश्रम के संत गनेशानन्द गिरि, बालाराम आश्रम से साध्वी अनुराग ज्योति, वैराग्य ज्योति अष्ट भू वैकुंठ आश्रम से विशाल दुबे, गायत्री शक्ति पीठ से डॉ० सुरेश शर्मा, शिक्षाविद श्यामसुन्दर आचार्य, दिनेश गौड़ आदि सभी ने महानन्द जी के पुष्पहार पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित ।
कार्यक्रम का आयोजन आश्रम के ट्रस्टी डॉं० लक्ष्मी निवास चंडक, ट्रस्टी जनार्दन शर्मा , पूर्व पालिका अध्यक्ष, डॉ० विवेक चंडक, मुरली मनोहर शर्मा, कैलाश पाराशर , अशोक पाराशर, ओमप्रकाश शर्मा,विक्रम आदि थे ।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर, महामंत्री संदीप पाराशर उपस्थित होकर महाराज के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।पश्चात समष्टि भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आश्रमों के संत, महात्मा, विघार्थी को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया ।