ई. आदित्य सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, सारण ज़िले में सैनिक स्कूल की स्थापना की माँग*

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

दिल्ली:अखिल भारतीय हिंदू महासभा (युवा मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा (युवा मोर्चा) के प्रवक्ता ई. आदित्य सिंह ने नई दिल्ली स्थित आवास पर भारत सरकार के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर ई. आदित्य सिंह ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और साथ ही बिहार के सारण ज़िले में सैनिक स्कूल की स्थापना के संदर्भ में एक लिखित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि सारण जिला ऐतिहासिक, शैक्षणिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहाँ देशभक्ति की भावना प्रबल है। यदि यहाँ सैनिक स्कूल की स्थापना होती है, तो यह न केवल क्षेत्र के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षित करेगा, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

- Sponsored Ads-

ई. आदित्य सिंह ने कहा कि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं को अगर सही दिशा और संसाधन मिलें, तो वे देश की रक्षा सेवाओं में गौरवपूर्ण योगदान दे सकते हैं। सैनिक स्कूल जैसी संस्थाओं के ज़रिए युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भावना का विकास होता है।रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने इस माँग को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

बताते चले कि आदित्य सिंह सारण ज़िला के अमनौर प्रखंड अंतर्गत ग्राम धरहरा कला निवासी पूर्व ज़िला पार्षद स्व आशुतोष कुमार सिंह जी के सुपुत्र हैं ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment