अररिया:बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने किया औचक निरीक्षण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,अररिया।बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग पटना के सदस्य सुग्रीव कुमार दास द्वारा रविवार को सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया,शंभू कुमार रजक के साथ विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान,अररिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा आवासित एक बच्चे को काफी स्नेह किया गया।

इस क्रम में उन्होंने विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान,अररिया के साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था के प्रति प्रसन्नता जाहिर की। निरीक्षण के उपरांत सदस्य द्वारा जयप्रकाश नगर अररिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचे,जहां उन्होंने साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं को दुरूस्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की।

- Sponsored Ads-

सदस्य द्वारा डॉ अंबेडकर कल्याण छात्रावास रानीगंज का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मीनू अनुसार भोजन एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

इसके उपरांत प्लस टू पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण कन्या आवासीय विद्यालय रानीगंज का निरीक्षण किया गया,जिसका संचालन लगभग एक सप्ताह पूर्व में हुआ है। वहां सदस्य द्वारा यथा शीघ्र बिजली कनेक्शन लगाने हेतु निर्देश दिया गया।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment