*ब्यावर में जालिया जीरो पुलिया पर पलटा केमिकल टैंकर, चालक की मौत*
*SI हेमंत पालावत झुलसे*एक भयानक रासायनिक हादसे ने पूरे इलाके में अफरातफरी
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:अजमेर के ब्यावर शहर के जालिया रोड स्थित जीरो पुलिया पर दोपहर को एक भयानक रासायनिक हादसे ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। यहां तेज रफ्तार में जा रहा केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि खलासी और मौके पर मौजूद राजस्थान पुलिस के सब-इंस्पेक्टर झुलस गए। *रासायनिक रिसाव से आंखों में जलन, इलाके में मची भगदड़हादसे के तुरंत बाद टैंकर से फैले केमिकल की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पास में मौजूद राहगीरों और स्थानीय निवासियों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। प्रतिक्रिया के तौर पर लोग घटनास्थल से दूर भागने लगे।
सांकेत नगर थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। पहले केमिकल को पानी से शांत करने की कोशिश की गई। लेकिन प्रभाव न पड़ता देख नगर परिषद से फोम वाली विशेष दमकल गाड़ी मंगाई गई, जिसने रासायनिक फैलाव को नियंत्रित किया।^घायल चालक को बचाने में SI भी झुलसेटैंकर में चालक और खलासी दोनों फंसे हुए थे। जयपुर से ड्यूटी पर लौट रहे सब-इंस्पेक्टर हेमंत पालावत अपनी कार से पीछे-पीछे आ रहे थे। उन्होंने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए घायल चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान उनका पैर रासायनिक संपर्क में आकर झुलस गया।
उनका साहस लोगों के लिए प्रेरणा का विषय बना। झुलसे एसआई और खलासी राजेन्द्र कुमार को तत्काल राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।*टैंकर पलटते ही बिखरा जहर जैसा केमिकलमृतक चालक की पहचान जिग्नेश (निवासी करोली, डूंगरपुर) के रूप में हुई है, जो खलासी राजेन्द्र कुमार (निवासी मेहसाना, गुजरात) के साथ पंजाब के लुधियाना जा रहा था।
टैंकर जैसे ही जालिया रोड के जीरो पुलिया से गुजरा, वह असंतुलित होकर पलट गया और उसमें भरा अत्यंत तेज केमिकल सड़क पर फैल गया। चालक जिग्नेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि खलासी के मामूली झुलसने की जानकारी दी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी राजेश कसाना, थानाधिकारी जितेन्द्र फौजदार, तहसीलदार हनुतसिंह समेत प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तेज निर्णय लेकर दोनों ओर के यातायात को रोक दिया और दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को हटवाने की कार्रवाई शुरू की। दमकल विभाग ने फोम छिड़काव कर केमिकल को निष्क्रिय किया, जिसके बाद धीरे-धीरे यातायात सामान्य किया गया।