बिहार बदलाव सभा:मधेपुरा प्रखंड के तुनयाही खोपैती पंचायत में जन संवाद का किया गया आयोजन, सैकड़ों लोग और कार्यकर्त्ता रहे मौजूद

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मधेपुरा:*’बिहार बदलाव सभा’* के तहत मधेपुरा प्रखंड के तुनयाही खोपैती पंचायत में जन संवाद का किया गया आयोजन, सैकड़ों लोग और कार्यकर्त्ता रहे मौजूद

रंजीत कुमार/मधेपुरा :’बिहार बदलाव सभा’ का आयोजन जनसुराज से संभावित प्रत्याशी डॉ गजेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसुराज के राजनीतिक विचारों और सिद्धांतों से आम जनता को अवगत कराना है, ताकि हम सब मिलकर समाज में सकारात्मक और स्थायी परिवर्तन की नींव रख सकें। यह सभा न केवल एक संवाद का माध्यम है, बल्कि बिहार मे व्यवस्था परिवर्तन और जनता का सुंदर राज स्थापित करना है।कार्यक्रम के दौरान “बदलाव का हस्ताक्षर अभियान” भी चलाया गया, जिसके माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित कर वर्तमान सरकार की विफलताओं और जनविश्वास के साथ हुए विश्वासघात को उजागर किया गया।

- Sponsored Ads-

इस अभियान का उद्देश्य जनमत को एकजुट कर परिवर्तन की दिशा में एक मजबूत और संगठित कदम बढ़ाना है,ताकि बिहार में एक ऐसी सरकार बने जो जिम्मेदारी से काम करे, लोगों के प्रति जवाबदेह हो और जनता के भले के लिए काम करे।सभा को भावी प्रत्याशी डॉ गजेंद्र कुमार सम्भोधित करते हुए जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें।

अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।आज की सभा में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे, भावी प्रत्याशी डॉ गजेंद्र कुमार ने मुरलीगंज प्रखंड के तामोट परसा, घायलाढ़ प्रखंड के भान टेकटी ,मधेपुरा प्रखंड के दुनियाही खोपैती में सभा में हजारों लोगों ने जिनमें स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ युवाओं, महिलाओं और बुद्धिजीवियों की भी भागीदारी रही। सभा के दौरान लोगों ने पूरे उत्साह के साथ जनसुराज के विचारों का स्वागत किया और बदलाव की दिशा में एकजुटता दिखाई।

उक्त कार्यक्रम में जनसुराज के पदाधिकारीगण जिला अध्यक्ष डॉ दीप नारायण यादव, मुख्य चुनाव विधान सभा प्रभारी रंजीत कुमार,अश्वनी कुमार,राजीव कुमार उर्फ गुडु मुखिया,अश्वनी कुमार झा,प्रो.शिव नारायण जी ,कमल मुखी जी,दिलीप यादव उर्फ फौजी जी, डॉ, बीरेंद्र कुमार,शंकर यादव एवम् खोपैती के मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव,उप मुखिया विभाष जी,दिलीप सम्राट,श्री लक्ष्मी नारायण जी,शिव नंदन यादव,श्री अरविंद सिंह,मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।आमजनों को पार्टी के नीति सिद्धांत चुनाव चिन्ह से अवगत किया गया। पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को आगे बढ़ाया गया।उपस्थित आमजनों ने एक स्वर में इस बार जनसुराज पार्टी को सहयोग करने की बात कही।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment