सिवान:विद्या भवन महिला महाविद्यालय में पूर्ववर्ती छात्राओं को दी गई विदाई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सिवान: विद्या भवन महिला महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।सत्र 2021 – 2024 और सत्र 2022 – 25 की छात्राओं को महाविद्यालय परिवार और कनिष्ठ छात्राओं के द्वारा विदाई दी गई ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह ने किया प्राचार्य ने अपने संदेश में छात्राओं से कहा कि यह महाविद्यालय से उनकी औपचारिक विदाई है ,परंतु उनके मार्गदर्शन के लिए महाविद्यालय के सभी शिक्षक हमेशा तत्पर हैं, जिंदगी में उन्हें सफलता की शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि ईमानदारी और अनुशासन से अपने लक्ष्य का पीछा करते रहे मंजिल आपके कदम जरूर चूमेंगी ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ रीता कुमारी की भी उपस्थिति रही। इन्होंने छात्राओं के सफ़ल भावी जीवन की कामना की। इस आयोजन में पूर्ववर्ती छात्राओं के मध्य कई प्रकार के स्पर्धा भी करवाए गए ।

- Sponsored Ads-

क्विज एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मिस फेयरवेल को चुना गया। दर्शनशास्त्र विषय की छात्रा पल्लवी कुमारी एवं राजनीति शास्त्र की छात्रा भावना कुमारी को संयुक्त रूप से मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया ।अन्य सभी शिक्षकों ने भी छात्राओं को शुभकामना संदेश प्रेषित किया और आने वाले सफ़ल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में मंच संचालन सना खान और रजिया ने किया तथा इसका संयोजन संस्कृत विभाग की अध्यापिका सह सांस्कृतिक सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ संजीवनी आर्या ने किया। शिक्षकों में दर्शनशास्त्र विभाग की डॉक्टर पूजा कुमारी ,डॉक्टर रीता शर्मा, डॉ निधि त्रिपाठी ,डॉ अर्चना कुमारी ,डॉक्टर पूजा तिवारी ,डॉक्टर धनेश राम, डॉ सरवत आफरीन ,डॉ हुमा कमाल एवं डॉक्टर इरम अल्ताफ उपस्थित थे , समस्त आयोजन में शिक्षकेत्तर कर्मचारी में मुन्ना पाण्डे की महती भागीदारी रही।छात्राओं में मनीषा, निवेदिता, सानिया परवीन,उजमा ,निवेदिता ,निकिता,निशा,पल्लवी,किरण ,आदि की उपस्थिति रही।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment