–भारतीय जीवन बीमा निगम की पटना डिवीजन द्वारा चाणक्या होटल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सी ओ टी व एम डी आर टी सम्मेलन का हुआ आयोजन
सिवान:– शनिवार को पटना के चाणक्या होटल में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आयोजित सी ओ टी व एम डी आर टी सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अभिकर्ता अतुल कुमार श्रीवास्तव को पूर्व मध्य क्षेत्र के प्रादेशिक प्रबंधक विपणन (आर एम) मनोज कुमार पंडा, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक मुकेश कुमार व मार्केटिंग मैनेजर राजेश नारायण द्वारा पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

यह सम्मान अभिकर्ता अतुल कुमार श्रीवास्तव कों वर्ष 2024-25 में अंतरराष्ट्रीय स्तर एम डी आर टी(मिलीयन डालर राउंड टेबल) की अहर्ता प्राप्त करने पर भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा दिया गया। बताते चलें कि यह वह उपाधि हैं जिसे पूरे भारत में लगभग 16 लाख अभिकर्ताओं में से मात्र एक प्रतिशत ही अभिकर्ता इसे प्राप्त करते हैं। साथ ही विगत 12 वर्षों से अभिकर्ता के रूप में कार्य करते हुए इस क्षेत्र में कई उपलब्धियां प्राप्त किया है।
अभिकर्ता ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अहर्ता प्राप्त करने में सभी पालिसी धारकों, मित्रों व रिश्तेदारों की सहयोग से ही संभव हुआ है। सम्मेलन में सम्मानित होने पर जिलें के बुद्धिजीवियों व सामाजिक लोगों में खुशी व्याप्त है।
खुशी व्यक्त करने वालों में पाथिभरा अस्पताल के डाक्टर संजय सिंह, मार्क अस्पताल के डाक्टर प्रदीप कुमार, डाक्टर श्वेता रानी, डाक्टर पुनीत आर सिंह, डाक्टर सौरभ सिंह, डाक्टर पंकज कुमार सिंह, डाक्टर अजीत कुमार सिंह, डाक्टर मनोज कुमार सिंह, डाक्टर सुमित कुमार सिंह, डाक्टर आशुतोष दिनेन्द्र, डाक्टर पंकज, डाक्टर रामाकांत सिंह, डाक्टर ऋचा सिंह,रोहित कुमार (विपीन जी), भारत भूषण पांडेय, श्रवण सिंह, नवीन परमार सिंह रूपेश सिंह, सुधीर पाठक, आनंद मित्तल, निलेश बर्मा नील, इंदल सिंह सहित मित्र, रिश्तेदार शामिल हैं।