अंकित सिंह,अररिया।
पूर्णिया,अररिया,कटिहार,किशनगंज जिले में पूर्णिया पुलिस उप महानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने कानून-व्यवस्था मजबूत करने,बढ़ते अपराध पर लगाम कसने व आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों का बड़ा फेरबदल किया है। इसी कड़ी में विभागीय आदेश के तहत भरगामा थानाध्यक्ष समेत कुल 128 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
पूर्णिया क्षेत्रादेश संख्या 151 एवं ज्ञापांक 1478 के तहत 26 जुलाई को यह तबादला की सूची जारी किया गया है। पूर्णिया डीआईजी कार्यालय से निर्गत पत्र में कहा गया है कि संबंधित पुलिस अधीक्षक स्थानान्तरित पुलिस पदाधिकारियों को स्थानान्तरित जिला के लिए 1 अगस्त के प्रभाव से विरमित करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे। माना जा रहा है कि यह फेरबदल पुलिस व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए किया गया है।