अंकित सिंह,रानीगंज (अररिया)
रानीगंज थाना क्षेत्र के पहुसरा गांव निवासी अमित कुमार भगत ने पटना से बस से रानीगंज आने के दौरान मोबाइल से सम्बंधित सामान की चोरी और धोखाधड़ी की घटना को लेकर शनिवार को रानीगंज थाने में शिकायत आवेदन दिया है। पीड़ित का आरोप है कि 50 हजार रुपये मूल्य का मोबाईल से सम्बंधित सामान जो एक कार्टून में था। जिसे बस का ड्राईवर व खलासी के मिलीभगत से चोरी की नीयत से गायब कर दिया गया।
पीड़ित अमित भगत के अनुसार बीते शुक्रवार को रात्रि के करीब 09 बजे बैरिया बस स्टैंड पटना में वे और उनकी पत्नी रूबी देवी देव ट्रैवल्स जो पटना से रानीगंज जाती है। इस बस में स्लीपर सीट संख्या 07/08 टिकट बुक कराया और करीब 50 हजार रुपये कीमत की मोबाईल से सम्बंधित सामान का कार्टून को बस के ड्राईवर व खलासी दोनों मिलकर बस के पिछले वाले डिक्की में रख दिया।
और दोनों पति पत्नी को स्लीपर वाला सीट पर बैठा दिया गया। शनिवार की सुबह करीब 09 बजे बस रानीगंज बस स्टैंड पर पहुँचा। जहां दोनों पति-पत्नी बस से उतरा तो सामान बस के डिक्की में नहीं था। जब दोनों पति पत्नी ड्राईवर व खलासी से अपने सामान के विषय में पूछे तो उन्होंने उल्टे उन्हें बुरा-भला कहते हुए गाली-गलौज करने लगा,कहने लगा कि यहाँ से जल्दी निकल जाओ।
पीड़ित अभिनंदन चौरसिया ने बताया कि घटना को लेकर थाना में कार्यवाही को लेकर आवेदन देने पर पटना से बस का मैनेजर ने फोन कर बात किया और उन्होंने बताया कि आपका सामान सुपौल में सुरक्षित रखा हुआ है। रविवार को सामान सुरक्षित रानीगंज में मिल जायेगा।