अजमेर में मंदिर का पिछला हिस्सा बावड़ी में गिरा, सुबह से हो रही जमकर बारिश स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्‌टी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/ अजमेर में शनिवार सुबह से बारिश के चलते मलुसर रोड स्थित कृष्ण कन्हैया कॉलोनी में कृष्ण कन्हैया मंदिर का पीछे का आधा हिस्सा बावड़ी में गिर गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पार्षद के साथ ही नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मंदिर के प्रतिमाओं को क्षेत्र वासियों व नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सुरक्षित निकाला गया। नगर निगम की जेसीबी द्वारा कुछ ही मिनट में जर्जर मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया।

शहर में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर लोक बंधु ने शनिवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित कर दिया है। कलेक्टर ने स्कूल संचालकों निर्देश जारी किए है कि अगर स्टूडेंट्स स्कूल पहुंच जाते हैं तो उनके सुरक्षित घर जाने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए।

- Sponsored Ads-

*26 से 30 जुलाई तक चलेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। बता दें कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से आगमी 24 घंटे में तीव्र होकर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से अजमेर संभाग के कुछ भागों में 26 से 30 जुलाई के बीच बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment