- Sponsored Ads-
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में प्रतिवर्ष की भाँति आयोजित होने वाला झूला महोत्सव रविवार को प्रारंभ होगे।
यह जानकारी देते हुए श्रीरमा वैकुंठ मंदिर के व्यवस्थापक सत्यनारायण रामावत ने बताया कि मंदिर में रविवार को छोटी तीज से बड़ी तीज तक पन्द्रह दिवस ही मंदिर में मनाया जाएगा ।
मंदिर प्रांगण में विभिन्न प्रकार की प्रतिदिन अलग-अलग सजाईं जायेगी । वहीं भगवान का भी विभिन्न प्रकार से अलग अलग श्रृंगार होगा । रामावत ने बताया कि मंदिर परिसर को विघुत लाइटों से सजाया जाएगा ।
- Sponsored Ads-
इन पन्द्रह दिनों में एक दिन एकादशी को विशेष झूले होगे। इस दिन आस-पास के गाँवों के अलावा दूर दराज़ के शहरों से लोग झूला महोत्सव के दर्शन करने आते है ।
- Sponsored Ads-