(हरिप्रसाद शर्मा): राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश रावत शनिवार को शाम 4 बजे जयपुर घाट पहुंचकर सरोवर और जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया ।
रावत ने जल निकासी को लेकर संबंधित अधिकारियों को ड्रेनेज प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने जल भराव क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान मंत्री सुरेश रावत पर निशाना साधते हुए कहा था ।कि मंत्री रावत ने अब तक नहीं किया जल भराव क्षेत्र का दौरा किया ।
हालाँकि कि यह बात सही है कि रावत जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री होते हुए धार्मिक नगरी पुष्कर का दौरा नहीं किया । नगर के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर आवाज़ उठ रही हैं । नगर का ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने के कारण जगह जगह पानी भर रहा है । वहीं नीचली बस्तियों में पानी लोगों के घरों में भर गया ।