मधेपुरा:आलमनगर-खाड़ा-माली रोड में अतिक्रमण से राहगीर हो रहे परेशान, प्रशासन बने मूकदर्शक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज लाइव संवाददाता, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।

उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के आलमनगर-बुधामा-माली सड़क अतिक्रमण को लेकर राहगीर परेशान हैं। सड़क अतिक्रमण से बाहर से आने वाली छोटी व बड़ी गाड़ियों तथा मोटर साइकिल वाहन चालकों के साथ पैदल चल रहे राहगीर तक परेशान हो रहे हैं। खासकर विधायक प्रतिनिधि सुभाषचन्द्र सिंह एवं सुबोध चौधरी गणगण की बात पर गौर करें तो कुछ माह पूर्व खाड़ा चौक को अंचलाधिकारी हरिनाथ राम द्वारा अन्य वरीय पदाधिकारी के मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।

- Sponsored Ads-

इसके बाद पुनः दुकानदारों द्वारा धीरे-धीरे अतिक्रमण करने को बढ़ रहे कदम पर खबर प्रकाशित हुई थी। जिसको देख स्थानीय प्रशासन हरकत में आई और फिर सड़क पर से अतिक्रमण को हटाया गया। इसके बावजूद खाड़ा चौक अवस्थित विंध्यवासिनी स्थान से सटे दक्षिण भाग में पशुपालकों द्वारा गोबर और कूड़े-कचड़े को फेंककर सड़कों पर ढ़ेर लगाकर सड़कों को जाम किया जा रहा है।

आम-आवाम को जहां सड़क जाम से निजात मिलनी चाहिए वहीं सड़क को अनावश्यक कूड़ा-कचड़ा व गोबर को फेककर तथा पशुओं को सड़क पर बांधकर इसे अतिक्रमित किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को यात्रा में अनावश्यक समय लग रहा है । इससे पहले इस सड़क पर कई राहगीरों की गाड़ियों की भिड़ंत से जान भी गंवानी पड़ी है।

यात्रा के दौरान लोगों से मोटर साइकिल वाहन चालकों,बस चालकों तथा पैदल राहगीरों में नोक-झोंक भी होती रहती है। जिसे किसी तरह समझा-बुझाकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा हल करवाया रहा है। उक्त अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा नेता सुभाषचन्द्र सिंह,मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,भाजपा जिला युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी चंदन कुमार झा,सरपंच मुन्नी देवी,भूतपूर्व मुखिया दिगम्बर झा,सरपंच प्रतिनिधि मंजय सिंह ने अंचलाधिकारी से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment