प्रेमिका ने मिलकर रची थी पत्नी की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*प्रेमिका ने मिलकर रची थी पत्नी की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*प्रेमिका रितु सैनी को किया गिरफ्तार *सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल

- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर:अजमेर के किशनगढ़ में भाजपा नेता रोहित सैनी ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने उसकी प्रेमिका रितु सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी (ग्रामीण) डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि किशनगढ़ के शिवाजी नगर निवासी रितु सैनी (25), पुत्री शिव प्रसाद, तलाकशुदा है और प्राइवेट स्कूल में टीचर है। उसकी एक चार साल की बेटी भी है। पुलिस जांच में सामने आया कि रितु पिछले दो साल से रोहित सैनी के संपर्क में थी और दोनों रिलेशनशिप में थे।जांच के अनुसार, रितु लगातार रोहित पर पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही थी।

उसने साफ कह दिया था कि जब तक वह पत्नी से छुटकारा नहीं पाएगा, तब तक साथ नहीं रहेगी। इसी वजह से पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई। हालांकि हत्या के वक्त रितु मौके पर मौजूद नहीं थी, लेकिन वारदात की प्लानिंग में शामिल थी।ऐसे हुई वारदातबीते 10 अगस्त को रोहित सैनी (35) अपनी पत्नी संजू सैनी (32) के साथ रक्षाबंधन पर रलावता गांव (ससुराल) गया था। दोपहर करीब साढ़े 1 बजे दंपती बाइक से सिलोरा गांव की ओर संजू के रिश्तेदार के घर राखी बंधवाने जा रहे थे।

रास्ते में कुछ बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली और लूटपाट का नाटक रचा। बदमाशों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट की और जेवर लूटने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपियों ने चाकू से वार कर संजू की हत्या कर दी।ऐसे खुला राजवारदात के बाद रोहित अपनी पत्नी की मौत पर रोता-बिलखता रहा और खुद को निर्दोष बताने की कोशिश करता रहा।

लेकिन पुलिस को उसके बयान संदिग्ध लगे। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और प्रेम संबंध का राज़ सामने आ गया। इस मामले में पुलिस पहले ही आरोपी पति रोहित सैनी और उसके साथी को गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया था। अब पुलिस ने प्रेमिका रितु सैनी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment