*मुखबिर तंत्र के जरिए कार्रवाई को अंजाम दिया
*अपने साथियों के साथ मिलकर रात में रैकी करते
(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर:जिले में लगातार हो रही ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में अजमेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पीसांगन थाना क्षेत्र में सक्रिय ट्रैक्टर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के कब्जे से तीन चोरी हुए ट्रैक्टर और एक बोलेरो वाहन बरामद किया गया है, जिसे वारदात में उपयोग किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों में तीन थानों का स्थाई वारंटी जगदीश गुर्जर भी शामिल है, जिसकी हिस्ट्रीशीट खोले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंगलवार को अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के नेतृत्व में पीसांगन थाना पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र के जरिए कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
दरअसल 11 जुलाई को मेवाड़िया गांव निवासी महावीर सिंह ने थाना पीसांगन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका ट्रैक्टर-ट्रॉली पेट्रोल पंप के पास से चोरी हो गया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने ट्रैक्टर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए गहन जांच की और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी व पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की। पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर पीसांगन और ब्यावर सदर थानों से बरामद किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी मौज-मस्ती के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर रात में रैकी करते थे और सूनसान स्थानों से ट्रैक्टर चोरी कर उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में जगदीश गुर्जर (28), दियाल उर्फ दयाल गुर्जर (26), जगदीश गुर्जर (27), राधेश्याम गुर्जर (25), राजपाल उर्फ राजू गुर्जर (22), और रामपाल सिंह विश्नोई (32) शामिल हैं पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में है और पूरे नेटवर्क को उजागर करने के प्रयास कर रही है।